---Advertisement---

कल से तीन दिन डेढ़ लाख से अधिक बच्चों को पोलियो खुराक पिलाई जाएगी

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान (National Pulse Polio Campaign) 23 से 25 जून 2024 तक संचालित किया जा रहा है। जिले में 0 से 5 वर्ष तक के कुल 151309 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। शहरी क्षेत्र नर्मदापुरम (Narmadapuram) का लक्ष्य 18983, इटारसी (Itarsi) में 17986, पचमढ़ी (Pachmarhi) में 1311, बनखेड़ी (Bankhedi) में 15717, पिपरिया (Pipariya) में 21590, सोहागपुर (Sohagpur) में 19254, माखन नगर (Makhan Nagar) में 14967, सुखतवा (Sukhatwa) में 11153, डोलरिया (Dolariya) में 10505 और सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में 19897 लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

पोलियो कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिले में पोलियो बूथ 1464, ट्रॉजिट टीम 54 एवं मोबाईल टीम 22 कुल बूथ 1540 हैं। बूथ कर्मचारी 3038 सुपरवाईजर 181 तैनात होंगे। जिला एवं ब्लाक स्तर से अभियान की मानीटरिंग सुनिश्चित की जा रही है। पोलियो बूथ स्वास्थ्य संस्थाओं में आंगनवाड़ी केन्द्रों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पंचायत भवन, स्कूल भवन, दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टीम आदि में बनाये गये हैं। अभियान अन्तर्गत पोलियो बूथ प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम का संचालन होगा तथा दूसरे एवं तीसरे दिन घर-घर भ्रमण कर टीमें शेष छूटे बच्चों को घर पर दवा पिलाने का कार्य करेगी। मोबाइल टीम द्वारा दूरस्थ क्षेत्र, ईट भट्टे, निर्माण स्थल, घुमन्तु आबादी, स्लम एरिया को कबर करेगी तथा रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, पर ट्रांजिट टीम तीनों दिन कार्य करेगी।

जिले में सभी टीम को प्रशिक्षण कार्य हो चुके हैं तथा मदर मीटिंग में, नारे लेखन, रैलियों का आयोजन एवं अन्य माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार (CMHO Dr. Dinesh Dehalwar) ने अपील की है, कि पोलियो बूथो पर 0-5 वर्ष के बच्चों को दवा पिलाने प्रेरित करें। डॉ.आरके वर्मा जिला टीकाकरण अधिकारी ने कहा कि प्रथम दिवस में ही शत् प्रतिशत पोलियो की दवा पिलाई जाने का लक्ष्य है। प्रत्येक बूथ पर जन प्रतिनिधियों द्वारा बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर उद्घाटन कार्य किया जाएगा एवं मुख्यमंत्री का पोलियो अभियान का संदेश पढ़कर सुनाया जाएगा।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!