- राजस्व शिविर एवं अभियान में जनप्रतिनिधियों को शामिल करें
- राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली
नर्मदापुरम। प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा (Revenue Minister Karan Singh Verma) ने शुक्रवार को नर्मदापुरम जिले (Narmadapuram District) के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने बताया कि प्रदेश में राजस्व महाअभियान के अंतर्गत 30 लाख राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर आम जनता को राहत दी गई है। वहीं जिलों में स्थापित साईबर तहसीलों में 72 हजार प्रकरणों का निराकरण किया गया है। मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि राजस्व अभियान के तहत शिविर लगाकर नामांतरण, बांटवार, सीमांकन, राजस्व अभिलेख दुरूस्तीकरण, नक्शा तरमीम के प्रकरण निराकृत किए जाए।
सभी राजस्वअधिकारी राजस्व अभियान एवं राजस्व शिविर में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें। जनप्रतिनिधियों का आवश्यक सहयोग लें। मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि यदि गांव में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो मुनादी कराकर एवं डोंडी पिटवाकर नामांतरण के बारे में अवगत कराया जाए। नामांतरणके प्रकरण निराकृत करें। समीक्षा बैठक में नर्मदापुरम के विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Narmadapuram MLA Dr. Sitasaran Sharma), सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Sohagpur MLA Vijaypal Singh), सिवनीमालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा (Seoni Malwa MLA Premshankar Verma), नगर पालिका नर्मदापुरम की अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव (Smt. Neetu Mahendra Yadav), माधवदास अग्रवाल (Madhavdas Agarwal), विधायक प्रतिनिधि महेन्द्र यादव, सुधीर पटेल, पीयूष शर्मा उपस्थित रहे। बैठक से पूर्व कलेक्टर सोनिया मीना ने मंत्री श्री वर्मा का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने बताया कि पूर्व में होशंगाबाद तहसील में इटारसी आती थी, लेकिन अब अलग हो चुकी है। अभी भी पुराने प्रकरण में अनुमति लेनी होती है। उन्होंने धारा 115 एवं 116 की पेचेदगी से राजस्व मंत्री को अवगत कराया। सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह ने चकबंदी बंदोबस्त पेटर्न एवं सर्वेयर की नियुक्ति से जनप्रतिनिधियों को अवगत न कराने की बात कही। सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने डंगरवाडिय़ों को पट्टे प्रदान करने एवं डंगरवाड़ी में ओला वृष्टि से हुए नुकशान का मुआवजा देने एवं पटवारियों को सप्ताह में 2 दिन हल्के में रहने के निर्देश देने की बात कही। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेन्द्र यादव ने वार्ड 27, 32, 13, 15 में आवासीय पट्टे नहीं मिलने की बात कही। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने संपूर्ण प्रकरण का नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर को दिए।