इटारसी। बैतूल (Betul), छिंदवाड़ा (Chhindwara) और तवा जलाशय (Tawa Reservoir)के जलसंग्रहण क्षेत्र में हुई तेज बारिश के बाद तवा बांध (Tawa Dam) में जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज 11 घंटे में बांध में 3.2 फीट पानी की बढ़ोतरी हुई है। शाम सात बजे की स्थिति में तवा बांध में 31 जुलाई के गवर्निंग लेवल 1158 फीट से साढ़े छह फीट पानी कम रहा है। बारिश का दौर ऐसा ही चला तो कल तक गवर्निंग लेवल (Governing Level) तक पानी पहुंच जाएगा और इसके बाद बांध के गेट (Gate) खोले जा सकते हैं।
आज शाम 7 बजे तवा बांध का जलस्तर 1153.50 फीट पर दर्ज किया गया, जबकि सुबह 8 बजे जलस्तर 1150.30 फीट था। ऐसे ही बारिश होती रही तो कल तक जलस्तर गवर्निंग लेबल पर आ सकता है। तवा बांध में छिंदवाड़ा, पचमढ़ी (Pachmarhi), बैतूल, सारणी डेम (Sarani Dam) से लगातार तेजी से पानी आ रहा है। ऐसे में बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
ऐसे चला बारिश का दौर
जिले में बारिश का दौर चालू है। बीती रात इटारसी (Itarsi) सहित जिले की अन्य तहसीलों में भी वर्षा दर्ज की गई है। सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में पिछले चौबीस घंटे में 103 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। सोहागपुर (Sohagpur) में 47.4 मिमी, माखननगर (Makhannagar) में 25 मिमी, इटारसी में 22.8 मिमी, बनखेड़ी (Bankheri) में 17.2 मिमी, पिपरिया (Pipariya) में 57.4 मिमी, डोलरिया (Dollaria) में 20 मिमी, पचमढ़ी में 110 मिमी और नर्मदापुरम (Narmadapuram) में 16.8 मिमी वर्षा हुई है।
नये पुल पर फिर पानी चढ़ा
लगातार बारिश के बाद एक बार फिर सुखतवा नदी पर बने नये पुल पर पानी चढ़ गया था। सुबह करीब 6 बजे से पानी चढऩे के बाद रास्ता बंद हो गया था और करीब पौने दस बजे पानी उतरने के बाद इस मार्ग से यातायात बहाल हो सका। यह इस सीजन में दूसरी बार है जब इस पुल के ऊपर से पानी निकला तो रास्ता बंद करना पड़ा।
- ऐसे बढ़ा तवा में जलस्तर (फीट में)
सुबह 8 बजे – 1150.30
सुबह 9 बजे – 1150.80
सुबह 11 बजे – 1151.70
दोपहर 12 बजे – 1152.00
दोपहर 1 बजे – 1152.30
दोपहर 02 बजे – 1152.60
दोपहर 03 बजे – 1152.80
शाम 04 बजे – 1153.00
शाम 05 बजे – 1153.30
शाम 06 बजे – 1153.40
शाम 07 बजे – 1153.50