इटारसी। ग्राम रामपुर (Village Rampur) अंतर्गत आज ग्राम कांदईहिम्मत (village Kandaihimmat) में आयुष चिकित्सा निदान शिविर (Ayush medical diagnosis camp) में ग्रामीणों की जांच और रोग के आधार पर दवाएं वितरित की गईं। शिविर में आयुर्वेदिक पद्धति (Ayurvedic system) से 135 और होम्योपैथी पद्धति (Homeopathy system) से 119 ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया।
जिला आयुष अधिकारी प्रदीप कटियार के मार्गदर्शन में आज आयुष ग्राम रामपुर द्वारा ग्राम कांदई हिम्मत में आयुष चिकित्सा निदान शिविर में डॉ विश्वनाथ अहिरवार एवं डॉ नितिन जॉर्ज ने रोगियों की जांच की। डॉ लीना सतीजा ने शिविर में उपस्थित किशोरी बालिकाओं एवं अन्य महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ आनंद सागर ने मलेरिया एवं मौसमी बीमारी रोकथाम हेतु मलेरिया ऑफ एवं आर्सेनिक 30 एल्ब वितरित की।
शिविर में आयुर्वेद से 135 रोगी एवं होम्योपैथी से 119 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया। शिविर में श्रीमती राजकुमारी आयुर्वेदिक कंपाउंडर, श्रीमती आभा मिश्रा, श्रीमती शारदा भेरुआ, श्रीमती राम बाई चिमानिया, खुशाल गिरी, योग प्रशिक्षक ललित दुबे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

आयुष चिकित्सा शिविर में ढाई सौ से अधिक को मिला लाभ


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com