तवा बांध में दस घंटे में बढ़ा दो फीट से अधिक पानी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

  • – दिसंबर माह के लक्ष्य से महज 11 फीट की दूरी
  • – 31 दिसंबर तक 1158 फीट जलग्रहण का लक्ष्य

इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) में पानी आने की रफ्तार बढ़ी है। आज महज दस घंटे में दो फीट से अधिक पानी बांध में बढ़ गया है। हालांकि शाम 6 से 7 के बीच एक घंटे से तवा का पानी स्थिर है। शाम को 7 बजे बांध का जलस्तर 1146.90 था, जो आज सुबह 8 बजे 1144.70 दर्ज किया गया था।

पहाड़ों और बांध के कैचमेंट एरिया (Catchment Area) में बारिश के कारण तवा बांध में पानी की रफ्तार बढ़ी है। तवा के कैचमेंट एरिया में सुबह के वक्त तक चौबीस घंटे में 22.4 मिमी वर्षा हुई थी। शनिवार को दिनभर कैचमेंट एरिया में बारिश नहीं हुई है। उधर पचमढ़ी (Pachmarhi) में भी बेहद कम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार आज सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक पचमढ़ी में 12 मिमी और बैतूल (Betul) में 5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। छिंदवाड़ा जिले में 24 मिमी वर्षा हुई है।

इन जिलों का पानी तवा नदी (Tawa River) और देनवा नदी ( Denwa River) के माध्यम से तवा में आता है, जिससे बांध के जलभराव में वृद्धि होती है। जुलाई माह की अंतिम तारीख तक तवा बांध में 1158 फीट पानी भरने का लक्ष्य होता है। यदि इतना पानी भरने के बावजूद बारिश की अच्छी संभावना होती है तो बांध के गेट खोलकर वाटर लेवल को मेंटेन किया जाता है। इस लक्ष्य को पाने के बाद यदि बारिश की उम्मीदें कम होती हैं तो गेट नहीं खोले जाते हैं। अभी जुलाई खत्म होने में 9 दिन शेष हैं और निर्धारित जलस्तर तक पहुंचने में अभी 11 फीट पानी की जरूरत है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!