होशंगाबाद। नर्मदा अपना अस्पताल (Narmada Apna Hospital)ट्रबल शूटर कप (Trouble Shooter Cup)2021 का प्रारंभिक शो मैच (Show Match)नर्मदापुरम संभाग और नर्मदा अपना अस्पताल की लड़कियों की टीम के बीच हुआ।क्रिकेट का महाकुंभ मातृ शक्ति के हाथों हुआ। इस ट्रबल शूटर्स कप के उद्घाटन मैच से पूर्व नर्मदा अपना स्पोट्र्स क्लब के संरक्षक डॉ राजेश शर्मा(Dr. Rajesh Sharma), आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रांशु राने (Pranshu Rane), अनुराग मिश्रा (Anurag Mishra), सुनील राठौर (Sunil Rathore), धरम संकत ( Dharam Sankat), आलोक राजपूत (Alok Rajput)ने सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया।
उद्घाटन मैच की मुख्य अतिथि एसडीओपी मंजू चौहान (Manju Chauhan)थीं। डॉ राजेश शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह संसार मातृ शक्ति के अधीन है। आपसे ही जीवन चलायमान है। आज हमारी बहनें हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं। मुझे आज बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है कि मैं आज इस ऊर्जावान मैच का साक्षी बना। मेरा ऐसा मानना है कि हम अधिक से अधिक खेलों का आयोजन करना चाहिए, जिससे युवाओं का स्वास्थ्य उत्तम तो होता ही है साथ ही वे नेतृत्व व सहकार के अपने गुण को भी विकसित करते हैं। मैच में नर्मदापुरम संभाग की टीम विजयी हुई। मैन ऑफ द मैच सचि जैन, रहीं उपविजेता टीम नर्मदा अपना अस्पताल की रही। उद्घाटन मैच की रोचक बात यह रही कि मुख्य अतिथि, कॉमेंटेटर, अंपायर, स्कोरर आदि सभी महिलाएं थी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
क्रिकेट में हाथ आजमाये, मातृशक्ति ने


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com