इटारसी। पथरोटा (Pathrota) के राधिका गार्डन (Radhika Garden) के सामने से ग्राम पांजराकलॉ (Village Panjraklaw) निवासी एक ग्रामीण की मोटर सायकिल (Motor Cycle) अज्ञात ने चुरा ली। मोटर सायकिल की कीमत 30 हजार रुपए बतायी जा रही है।
पुलिस (police) से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पांजराकलॉ निवासी राहुल पिता प्रकाश साहू 25 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात व्यक्ति ने 21 जून को राधिका मैरिज गार्डन के सामने से उसकी बाइक ( bike) एमपी 05 एमएल 1641 चोरी करके ले गया। मोटर सायकिल की कीमत 30 हजार रुपए बतायी जा रही है।