– पशुओं को टीका लगवाकर मुंहखुरी रोग से सुरक्षित करें
नर्मदापुरम। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम (National Animal Disease Control Program) (एनएडीसीपी) मुंहखुरी रोग टीकाकारण कार्यक्रम का तृतीय चरण 21 जुलाई से प्रारम्भ किया गया है, जो 20 जुलाई तक नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के समस्त ग्रामों में जारी रहेगा।
जिले के समस्त विकासखंडों में उपलब्ध गौवंश के मान से मुंहखुरी रोग टीकाकारण की 398500 मात्रा विकासखण्ड स्तरीय पशु चिकित्सा संस्थाओं में उपलब्ध कराया गया है। पशुओं में टैग लगने के उपरांत ही पशुओं का पंजीयन कर, टीका लगाया जाएगा। इसके बाद भारत सरकार ()Government of India के इनॉफ पोर्टल (ENOF Portal) पर ऑनलाईन एन्ट्री की जाएगी। इस संबंध में जिले की सभी पशु चिकित्सा संस्थाओं को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
डॉ संजय अग्रवाल (Dr. Sanjay Aggarwal) उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें जिला नर्मदापुरम् ने जिले के समस्त पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पशुओं को मुंहखुरी रोग का टीका अवश्यक रूप से लगवायें जिससे आपके पशु मुंहखुरी रोग से सुरक्षित रहे।