MP BIJLI VIBHAG VACANCY 2024 : मध्‍यप्रदेश बिजली विभाग में निकली विभिन्‍न पदों पर परमानेंट जॉब, देखें जानकारी

Post by: Aakash Katare

MP BIJLI VIBHAG VACANCY 2024

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी भर्ती 2024 (MP BIJLI VIBHAG VACANCY 2024)

MP BIJLI VIBHAG VACANCY 2024 : मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (Madhya Pradesh Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Limited) ने ऑफिस असिस्‍टेंट सहित विभिन्‍न पदों की पूर्ति के लिए 2753 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इक्‍छुक उम्‍मीदवार दिनांक 24/12/2024 से दिनांक 23/01/2025 तक नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से ऑॅॅनलाइन आवेदन कर सकते है।

सरकारी और प्राईवेट भर्ती की सबसे पहले, सही जानकारी के लिए दी गई लिंक के माध्‍यम टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करें।

टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करनें के लिए क्लिक करें # टेलीग्राम

इस भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे – महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, पदों के नाम एवं संख्या, वेतनमान, शैक्षिणक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध है।

इक्छुक उम्मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्यानपूर्वक पढे्ं और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।

महत्वपूर्ण तिथि (MP Bijli Vibhag Bharti 2024 : Important Date)

आवेदन की प्रारंभिक तिथि24/12/2024 से
आवेदन की अंतिम तिथि01/01/2025 तक
आवेदन शुल्‍क भुगतान तिथि01/01/2025 तक

आयु सीमा (MP Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Vacancy 2024 : Age Limit)

न्यूनतम आयु सीमा18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा33 वर्ष
  • आयु सीमा की गणना 01/01/2024 से की जायेगी।
  • आयु में छूट राज्‍य सरकार के नियम अनुसार दी जाएगी।

आवेदन शुल्क (MPPKVVCL IForms Online Form 2024 : Application Fee)

जरनल / ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए1200 रूपये
एससी / एसएसटी वर्ग के लिए600 रूपये
  • आवेदक आवेदन शुल्‍क का भुगतान नेट बैकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई के माध्‍यम से कर सकते है।

वेतन (MPPKVVCL IForms Online Form 2024 : Salary)

  • इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 19500 रूपये से 135000 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

पदों के नाम एवं संख्‍या (MPPKVVCL IForms Online Form 2024 : Name of Posts / No.)

पद का नाम पदों की संख्‍या
कार्यालय सहायक818
लाइन ऑपरेटर1196
जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल)284
सहायक प्रबंधक (वित्त, संचालन)16
जूनियर स्टेनोग्राफर18
फार्मासिस्ट02
सुरक्षा उपनिरीक्षक प्रशिक्षु07
सहायक विधि अधिकारी/विधि सहायक प्रशिक्षु31
प्लांट सहायक यांत्रिक प्रशिक्षु46
प्लांट सहायक28
स्टोर सहायक प्रशिक्षु18
एएनएम05
ड्रेसर03
स्टाफ नर्स01
लैब तकनीशियन05
रेडियोग्राफर05
ईसीई तकनीशियन06
फायरफाइटर05
प्रकाशन अधिकारी01
सुरक्षा गार्ड31
कार्यक्रम प्रशिक्षु06
कल्याण सहायक प्रशिक्षु03
सिविल अटेंडेंट प्रशिक्षु38
कुल पद2753

शैक्षणिक योग्यता (MPPKVVCL Recruitment 2024 : Educational Qualification)

  • इस भर्ती का आवेदन करने के लिए आवेदक किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड संस्‍थान से आवेदक के पास कक्षा10वीं/कक्षा12वीं/ग्रेजुएट/पोस्‍ट ग्रेजुएट/आईटीआई डिप्‍लोमा/सीपीसीटी प्रमाण प्रत्र होना चाहिए।
  • शैक्षणिक योग्‍यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।  

चयन प्रक्रिया (MPPKVVCL Recruitment 2024 : Selection Process)

  • ऑनलाइन परीक्षा
  • मेरिट लिस्‍ट
  • दस्तावेज़ सत्यापन
  • चयन

आवेदन कैसे करें (How To Apply)

  • MP BIJLI VIBHAG VACANCY 2024 : मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भर्ती 2024 का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दी गई लिंक के माध्‍यम से अधिकारिक बेवसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद उम्‍मीदवार को आवेदन करे के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा। इस फार्म में पूछी गई जानकारी आपको ध्‍यानपूर्वंक दर्ज करनी हैं।
  • इसके बाद आपको कुछ जरूरी दस्‍तावेज एवं फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन शुल्‍क का भुगतान करने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। आपका फार्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।

MP Power Generating Company Limited Bharti 2024

Important Links

Apply OnlineClick here
Official NotificationClick here
Click hereClick here
Official WebsiteClick here
MP Govt New VacancyClick here
MP Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Vacancy 2024

सरकारी और प्राईवेट भर्ती की सबसे पहले, सही जानकारी के लिए दी गई लिंक के माध्‍यम टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करें।

टेलीग्राम चैनल ज्‍वॉइन करनें के लिए क्लिक करें # टेलीग्राम

error: Content is protected !!