कलेक्टर कार्यालय नर्मदापुरम भर्ती 2023 (Collector Office Narmadapuram Bharti)
Collector Office Narmadapuram Bharti : कार्यालय कलेक्टर (सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशिक्तकरण) नर्मदापुरम मध्यप्रदेश (Social Justice and Empowerment of Persons with Disabilities, Narmadapuram Madhya Pradesh) ने वोकेशनल काउंसलर कम कंप्यूटर असिस्टेंट सहित अन्य पदों की पूर्ति के लिए 03 पदों पर भर्ती निकाली हैं।
इक्छुक उम्मीदवार दिनांक 01/09/2023 से 15/09/2023 तक नीचे दी गई लिंक के माध्यम से ऑफलाइन आवदेन कर सकते हैं।
इस भर्ती से संबंधित जानकारी जैसे- महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, पदों के नाम एवं संख्या, वेतनमान, शैक्षिणक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी नीचे उपलब्ध है।
इक्छुक उम्मीदवार आवदेन करने से पहले भर्ती के नियम/शर्तों को ध्यानपूर्वक पढे्ं और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें।
{प्रतिदिन नई-नई भर्ती की जानकारी के लिए गूगल पर narmadanchal.com सर्च करें।}
महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 01/09/2023 से |
आवेदन की अंतिम तिथि | 15/09/2023 तक |
आयु सीमा (Age Limit)
न्यूनतम आयु सीमा | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु सीमा | 55 वर्ष |
- आयु सीमा की गणना 01/01/2023 से की जायेगी।
- आयु में छूट केन्द्र सरकार के नियम अनुसार दी जाएगी।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
जरनल / ओबीसी / ईडब्लूएस वर्ग के लिए | 00 रूपये |
एससी / एसएसटी वर्ग के लिए | 00 रूपये |
- कोई आवेदन शुल्क नहीं।
वेतन (Salary)
- इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को भर्ती के नियम अनुसार वेतन दिया जाएगा।
पदों के नाम एवं संख्या (Name of Posts / No.)
पद के नाम | पद की संख्या |
सीनियर स्पीच प्रोस्थेटिस्ट/ऑर्थोटिस्ट | 01 |
वोकेशनल काउंसलर कम कंप्यूटर असिस्टेंट | 01 |
मोबिलिटि इन्ट्रक्टर | 01 |
कुल पद | 03 |
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
सीनियर स्पीच प्रोस्थेटिस्ट/ऑर्थोटिस्ट
- इस पद का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से स्पीच एंड लैंग्वेंज प्रोस्थेटिस्ट मे स्नातक या बीएससी डिगी होना चाहिए।
वोकेशनल काउंसलर कम कंप्यूटर असिस्टेंट
- इस पद का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से व्यावसायिक पुनर्वास मे डिप्लोमा / बाल मार्गदर्शन और परामर्श में एडवांस्ड डिप्लोमा या पुनवार्स से स्नातक होना चाहिए।
मोबिलिटि इन्ट्रक्टर
- इस पद का आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से विज्ञान विषय मे स्नातक के साथ डी.एड होना चाहिए।
- शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़े।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
- इटंरव्यू
- दस्तावेज़ सत्यापन
- चयन
आवेदन कैसे करें (How To Apply)
- Collector Office Narmadapuram Bharti : कार्यालय कलेक्टर (सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशिक्तकरण) नर्मदापुरम मध्यप्रदेश भर्ती 2023 का आवदेन करने के लिए आवेदक को नीचे दी गई लिंक के माध्यम से आवेदन फार्म डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर, संबंधित दस्तावेज, फोटो लगाकर दिनांक 15/09/2023 समय 5:00 बजे से पहले स्पीड/पंजीकृत डाक या स्वंय उपस्थित होकर नीचे दिए गए पते पर जमा करें।
- आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र वाले लिफाफे के शीर्ष पर शब्दों (बड़े अक्षरों में)” पद का नाम लिखें।
- कार्यालय का पता : उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशिक्तकरण , जिला पंचायत नवीन भवन कक्ष क्रमांक – 26 नर्मदापुरम मध्यप्रदेश पिन – 461001
Collector Office Hoshangabad Recruitment 2023
Important Links
Application Form | Click Here |
Official Notification | Click here |
Official Website | Click here |
MP Govt New Vacancy | Click here |