नर्मदांचल डॉट कॉम की खबर का असर…
इटारसी। होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने नर्मदांचल डॉट कॉम की बुधवार को प्रकाशित खबर पर सहमति जताते हुए आज इसकी मांग लोकसभा में रेल बजट पर चर्चा के दौरान उठायी। नर्मदांचल डॉट कॉम ने बुधवार को कोरोना काल से बंद इटारसी-झांसी पैसेंजर और भुसावल नागपुर पैसेंजर को चालू करने का मामला प्राथमिकता से प्रकाशित कर छोटे स्टेशनों के यात्रियों को रही परेशानी को उनके सामने रखा था।
आज सांसद ने रेल बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि इन दोनों ट्रेनों को चालू करने से छोटे-छोटे स्टेशनों के यात्रियों को फायदा होगा। उन्होंने बोहानी, गाडरवारा, करेली, बनखेड़ी, पिपरिया जैसी स्टेशनों पर भी कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग उठायी है। साथ ही कहा कि उनका संसदीय क्षेत्र ज्यादातर रेल से जुड़ा है, केवल रायसेन जिला इससे अछूता है, अत: इंदौर-जबलपुर रेल लाइन के काम में तेजी लायी जानी चाहिए जिससे तेंदूखेड़ा, उदयपुरा, बाड़ी, बरेली जैसे छोटे क्षेत्र भी रेल मार्ग से जुड़ जाएं। सांसद ने दयोदय एक्सप्रेस को जबलपुर से इटारसी तक बढ़ाने की मांग भी की।