इटारसी। होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद राव उदय प्रताप सिंह (MP Rao Uday Pratap Singh) आज शनिवार को गांधी मैदान पर आयोजित सिक्ख समाज एवं जिला हॉकी संघ (Jila Hockey Sangh) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गुरूनानक देव जी हॉकी टूर्नामेंट (Hockey Turnament) के सेमीफाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार सिंह होशंगाबाद में आयोजित जिला सतर्कता एवं मूल्याकंन समिति की बैठक में शामिल होने के बाद इटारसी पहुंचकर हॉकी मैदान पर आयोजित स्पर्धा में शामिल होंगे। इस अवसर पर वे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे। हॉकी होशंगाबाद द्वारा सांसद सिंह के आगमन को लेकर तैयारियां की गई हैं। अपने दौरे पर सांसद सिंह लोगों की समस्याओं एवं जनहित के मुद्दों पर आम नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।
आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे सांसद
इटारसी। सांसद राव उदय प्रताप सिंह एक दिवसीय दौरे पर 6 मार्च शनिवार को होशंगाबाद और इटारसी आ रहे है। वे प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रट सभागार होशंगाबाद में दिशा की बैठक लेंगे। डीआरयूसीसी के सदस्य दीपक अग्रवाल ने बताया कि सांसद सिंह इटारसी में बीएसएनएल कार्यालय में टेलीफोन एडवाइजरी कमेटी की बैठक लेंगे, साथ ही हॉकी मैच में भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसी बीच वह रेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं आम जनता से मुलाकात करेंगे। तत्पश्चात नगर के कुछ परिवारों में पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।