इटारसी। अधिवक्ता संघ इटारसी (Advocate Union Itarsi) के चुनाव सितंबर में होंगे। यद्यपि अभी तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद ने 30 सितंबर तक चुनाव कराके नवीन कार्यकारिणी की जानकारी मांगी है। वर्तमान अध्यक्ष अरविंद गोईल (President Arvind Goyal) कहते हैं कि सितंबर तक चुनाव कराके मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के आदेशानुसार प्रक्रिया संपन्न करा ली जाएगी।
मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद की कार्यसमिति के आदेशानुसार मप्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी को देखते हुए प्रदेश के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और सचिवों सहित तदर्थ समिति को निर्देश हैं कि अपने-अपने अधिवक्ता संघों के चुनाव कराये जाएं और 30 सितंबर 21 तक पूर्ण कराके नवीन कार्यकारिणी की सूचना मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद को भेजें।
बता दें कि 17 मई 2021 के एक आदेश में पूर्व में चल रही निर्वाचन प्रक्रिया को कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थगित कर दिया था। आज जारी अधिसूचना में उक्त आदेश को वापस लेकर चुनाव प्रक्रिया कराने को कहा गया है। मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के सचिव प्रशांत दुबे के अनुसार जिन अधिवक्ता संघ का कार्यकाल आज तक संपन्न हो गया है या जहां निर्वाचन होना शेष है, वे अपने-अपने संघों में निर्वाचन प्रक्रिया को 30 सितंबर 21 तक पूर्ण कराके जानकारी भेजेंगे।
पिछले वर्ष खत्म हो चुका कार्यकाल
इटारसी अधिवक्ता संघ का कार्यकाल पिछले वर्ष खत्म हो चुका है और 25 अप्रैल को इसके चुनाव भी तय हो गये थे। लेकिन, कोरोना संक्रमण बढऩे और लॉकडाउन लगने के बाद मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद ने चुनाव निरस्त कर दिये थे। अब संक्रमण कम होने और कई जिलों में पूरी तरह से खत्म होने पर पुन: चुनाव के आदेश मिले हैं।