इटारसी। सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh), सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा (Seoni Malwa MLA Prem Shankar Verma), भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम के जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल (Madhav Das Agarwal) 26 फरवरी को एक दिवसीय दौरे पर केसला ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पथरोटा, केसला, सुखतवा, दांडीवाड़ा में आयोजित विभिन्न कार्यकमों में शामिल होंगे।
इस अवसर पर विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन, हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित करने के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी केसला मंडल के संगठनात्मक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम के जिला उपाध्यक्ष एवं केसला जनपद में सांसद प्रतिनिधि शैलेंद्र दीक्षित (Shailendra Dixit) एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष केसला सुशील वरकड़े (Sushil Varkade) ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों से बड़ी संख्या में उक्त कार्यक्रमों में उपस्थित होने का आग्रह किया है।