सांसद उदय प्रताप सिंह ने लिखा रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र
इटारसी। सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) ने होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के प्रमुख रेल जंक्शन इटारसी और नरसिंहपुर में कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) के लिए सुविधायुक्त चार-चार बोगी उपलब्ध कराने की मांग रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) को पत्र भेजकर की है। विगत 9 अप्रैल को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण के कारण इन दोनों रेलवे स्टेशनों पर इनकी महती जरूरत है। सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (MP representative Raja Tiwari) ने बताया कि सांसद श्री सिंह ने अपने पत्र में जिक्र किया है कि होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के जिला होशंगाबाद और नरसिंहपुर में कोविड-19 का संक्रमण बढऩे से मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है और जिला चिकित्सालयों में मरीजों की संख्या के अनुपात में सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने रेलमंत्री से अनुरोध किया है कि सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से जनहित में स्थिति सामान्य होने तक जिला होशंगाबाद के रेलवे स्टेशन इटारसी एवं जिला मुख्यालय नरसिंहपुर की रेलवे स्टेशन पर कोविड केयर सेंटर सुविधायुक्त चार-चार बोगी उपलब्ध कराएं।