मप्र की महिला साफ्टबाल टीम को मिला तीसरा स्थान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। राजस्थान (Rajasthan)के भरतपुर( Bharatpur) में आयोजित 42वीं राष्ट्रीय सीनियर सॉफ़्टबॉल (Softball)प्रतियोगिता (महिला-पुरूष ) 2021 में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की महिला टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। टीम में इटारसी (Itarsi)की खिलाड़ी निधि तिवारी (Nidhi Tiwari) भी प्रतिनिधित्व कर रही थीं और इटारसी के ही आलोक चौधरी (Alok Chaudhary)अम्पायर (Umpires)की भूमिका में पहुंचे थे।
श्री चौधरी ने बताया कि मप्र की महिला टीम ने प्रतियोगिता में देश के 19 राज्यों से आयीं साफ्टबाल टीमों में अपने प्रदर्शन के आधार पर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। टीम के इस प्रदर्शन से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr. Seethasaran Sharma), मप्र तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), जयकिशोर चौधरी (Jaikishor Chaudhary), जिला साफ्टबाल संघ के सचिव अश्वनी मालवीय (Ashwani Malviya), जॉय जैकब (Joy Jacob), श्वेता रैकवार (Shweta Rackwar)आदि ने बधाई प्रेषित की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!