इटारसी। प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे जंक्शन (Railway Junction) व यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्री सुरक्षित नहीं हैं, कर्नाटका संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (Karnataka Sampark Kranti Express) के पेंट्रीकार (Pantrycar) में दिल्ली (Delhi) की युवती से रेप (Rep) और इटारसी जंक्शन (Itarsi Junction) के परिसर क्षेत्र में यात्री से लूट की घटना पर नर्मदापुर-नरसिंहपुर के सांसद व रेलवे बोर्ड के सदस्य उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) ने चिंता जाहिर करते कहा कि वे इस संबंध में अधिकारियों से बात कर कार्यवाही की विस्तृत जानकारी लेंगे।आज यहां विश्राम गृह में मीडिया (Media) से बातचीत में सांसद ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता रहती है, कानून-व्यवस्था ठीक रहे और यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकंे। इटारसी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सांसद ने कहाकि लोग ट्रेनों में सुरक्षित सफर कर सके इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होती है।
उल्लेखनीय है कि बिहार के एक यात्री पर तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर उससे रुपए छीन लिए। चाकू से हमला करने और रुपए छीनने की घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे रेलवे स्टेशन के साइकिल स्टैंड के पास की है। एक ही रात में रेप और लूट जैसी घटना जीआरपी और आरपीएफ की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रही है। जीआरपी-आरपीएफ (GRP-RPF) के जवानों के तैनाती के बावजूद कैसे बदमाश इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रेल परिसर और ट्रेनों में अपराध से सांसद चिंतित


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com