इटारसी। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की प्रोसेस एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक पहले इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पहले 31 दिसंबर से शुरू होनी थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 8 जनवरी किया गया था। लेकिन अब एक बार फिर इसके स्थगित कर दिया गया है।
जल्द जारी होगी नई तारीख
एप्लीकेशन प्रोसेस (Application process) एक बार फिर स्थगित होने के बाद अब इसकी नई तारीख का इंतजार जारी है। हालांकि, अभी तक कोई तारीख घोषित नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक गृह विभाग द्वारा किए जा रहे संशोधनों के चलते PEB के चेयरमैन केके सिंह ने निर्देश दिए कि जब तक गृह विभाग आवेदन के प्रोफार्मा को लेकर अंतिम रूप नहीं दे देता, अब तब तक आवेदन करने की तारीख घोषित नहीं की जाएगी।
4 साल बाद राज्य में निकली भर्ती
राज्य में 4 साल बाद पुलिस भर्ती निकल रही है। ऐसे में हजारों कैंडिडेट्स ओवरएज होने की वजह से भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो चुके हैं। इसी सिलसिले में उम्मीदवार गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra), जीएडी राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार (GAD Minister of State Inder Singh Parmar) से मिले थे। इन पदों के जरूरी आयु को पार कर उम्मीदवार अधिकतम आयु सीमा को 33 से बढ़ाकर 37 साल करने की मांग कर रहे हैं।