इटारसी। ईश्वर रेस्टॉरेंट (Ishwar Restaurant) के सभागार में आज 22 जुलाई को शाम 7 बजे से पार्श्व गायक मुकेश (playback singer Mukesh) का जन्मदिन मनाया जाएगा। इस दौरान मुकेश के गाये गीतों को स्थानीय कलाकार अपनी आवाज देंगे।
एक शाम मुकेश के नाम कार्यक्रम के नाम से मुकेश के कर्णप्रिय गीतों की शाम में एक से एक गीत संगीतप्रेमियों को सुनने को मिलेंगे। आयोजक सुरेश नंदवानी ने संगीत प्रेमियों से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम आकर गीतों का आनंद लें।