- कचरा निपटाने के लिए अतिक्रमण को हटाने के दिए निर्देश
- ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरा निपटाने 500 टन की यूनिट और लगेगी
नर्मदापुरम। प्रतिदिन नगर से निकल रहे कचरे के निपटान के लिए बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने निरीक्षण किया। कचरा डंप कराने आ रहे अवरोधों को हटाने ट्रेचिंग ग्राउंड पर अतिक्रमणकारियों के कब्जे को हटाने के निर्देश अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत को दिए। उपयंत्री प्रतिमा बेलिया को ट्रेचिंग ग्राउंड पर दूसरी यूनिट जल्द से जल्द लगवाकर कचरा निपटान की प्रक्रिया तेज करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपयंत्री आयुषी रिछारिया, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, पार्षद प्रतिनिधि पंकज पांडे, जीतू तिवारी, अतुल भंडारी सहित नगरपालिका का अमला उपस्थित रहा।
उपयंत्री प्रतिमा बेलिया ने बताया कि नपाध्यक्ष श्रीमती यादव एवं सीएमओ श्रीमती पटले ने ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। कचरा निपटान में आ रही अड़चनों को दूर करने के सख्त निर्देश दिए। जिन लोगों ने ट्रेचिंग ग्राउंड पर कच्चे पक्के अतिक्रमण कर रखे हैं उन्हें तीन दिनों में अपने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ट्रेचिंग ग्राउंड पर कचरा निपटान के लिए 500 टन की यूनिट और लगाई जा रही है, जिससे कचरा के निपटान में और अधिक गति आएगी। कचरा का निपटान कर रही कंपनी के कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी कि समय सीमा में अपना कार्य पूर्ण करें। जेसीबी के माध्यम से कचरा डंप कराने के लिए जगह बनाई जाए। साथ ही जो भी गाडिय़ां आ रही हैं उन्हें खाली कराने की व्यवस्था करें। एक दिन भी कचरा गाड़ी रुकती है तो नगर में कचरा एकत्रित हो जाता है। इससे नागरिकों को काफी परेशानी होती है।
ट्रेचिंग ग्राउंड को खाली कराएं
उपयंत्री और अतिक्रमण दल प्रभारी द्वारा ट्रेचिंग ग्राउंड पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए और कचरा निपटान के लिए जगह बनाई जाए। कचरा निपटाने के लिए पहले से लगी 300 टन की यूनिट के साथ जल्द से जल्द 500 टन की यूनिट की मशीन लगाकर कार्य चालू कराएं। कोई भी परेशानी आती है उससे तत्काल अवगत कराएं। कचरे से भरी गाडिय़ों के तत्काल खाली कराने की व्यवस्था करें।
नीतू महेंद्र यादव, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, नर्मदापुरम