सड़क से गौशाला लेकर गए गौवंश को देखने पहुंचे नगरपालिका अध्यक्ष

सड़क से गौशाला लेकर गए गौवंश को देखने पहुंचे नगरपालिका अध्यक्ष

  • – गौशाला में गाय कैसे रह रही हैं, उन्हें भोजन समय पर मिल रहा है या नहीं
  • – उपचार हो रहा है या नहीं देखने पहुंचे नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे

इटारसी। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal Council President Pankaj Chaure) सड़कों पर यातायात बाधित कर बैठने वाले गौवंश को सड़कों से हटाने का काम तो कर ही रहे हैं, साथ ही उनके लालन पालन की जिम्मेवारी भी उन्होंने उठाकर रखी है। वे इसका चिंता लगातार कर रहे हैं। सड़कों से लेकर जाकर न्यास कॉलोनी (Nyas Colony) स्थित गौशाला (Gaushala) पहुंचाए गए गौवंश ठीक से रह रहे हैं या नहीं। शाम को नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे गौशाला पहुंचे और यहां गौवंश की देख रेख कर रहे विक्रम यादव (Vikram Yadav) व उनकी टीम से काफी समय चर्चा की और गौवंश को देखा उन्होंने भूसा खिलाया।

नगरपालिका अध्यक्ष ने यहां देखा कि गायें खुले में कहां पर चर रही हैं, शेड में कैसे भूसा खाती हैं, पानी की क्या व्यवस्था है। उन्होंने जाना कि बीमार होने पर गायों को उपचार मिल रहा है या नहीं। विक्रम यादव ने बताया कि मौजूदा व्यवस्थाएं तो ठीक हैं लेकिन जैसे जैसे सड़कों से गायों को यहां लाया जाएगा वैसे-वैसे जगह कम पड़ जाएगी और शेड बढाने पड़ेंगे। विक्रम यादव ने बताया कि यहां पर बाहर कीचड़ अधिक होने से समस्या आ रही है, मुरम डल जाएगी तो अच्छा रहेगा। नगरपालिका अध्यक्ष ने यहां कंडे से धुंआ होता हुआ देख पूछा कि धुआं क्यों किया तो विक्रम ने बताया कि इससे मच्छर व अन्य कीट गायों को परेशान नहीं करते और गर्माहट बनी रही है, गायें इसके आसपास आकर बैठ जाती हैं।

150 से अधिक गौवंश है अभी

गौशाला में अभी 150 से अधिक गौवंश मौजूद है। यहां इन्हें अभी श्री द्वारिकाधीश मंदिर समिति के खाली पड़े मैदान पर चरने के लिए भेजा जाता है।

इनका कहना है-

सड़कों से लाए गए गौवंश को देखने के लिए गौशाला गए थे। यहां व्यवस्थाएं देखी हैं, कुछ व्यवस्थाएं बढ़ानी होंगी। यह कैसे कर पाएंगे यह तय कर रहे हैं। यहां लाए गौवंश को ले जाने के लिए कई लोग प्रेशर बना रहे हैं, लेकिन वह उन्हें घर पर रखने को भी तैयार नहीं हैं, इसलिए उन्हें नहीं दिया जा रहा है। हमारा सभी गौ पालकों से निवेदन है वे यदि गौशाला पहुंचकर गाय लें तो उनकी जिम्मेदारी भी लेनी होगी कि सड़क पर दौबारा नहीं छोड़ेंगे और जो भी जुर्माना तय है, वह भरना होगा।

पंकज चौरे, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद इटारसी

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!