शुक्रवार, सितम्बर 6, 2024

LATEST NEWS

Train Info

नगरपालिका अध्यक्ष ने दीन दयाल रसोई में जरूरतमंदों को खिलाया खाना

इटारसी। मप्र शासन (Madhya Pradesh Government) द्वारा जरुरतमंद नागरिकों को नि:शुल्क भोजन देने की व्यवस्था इटारसी (Itarsi) में दीन दयाल रसोई (Deen Dayal Rasoi) के माध्यम से की है। इटारसी में यह शहरी आजीविका मिशन (Urban Livelihood Mission) के कार्यालय सिटी थाने के बाजू में से संचालित हो रहा है। आज नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) यहां पहुंचे और उन्होंने जरुरतमंदों को अपने हाथ से खाना परोसा।

इस दौरान दीन दयाल रसोई को संचालित करने वाली संस्था नर्मदाचंल वेलफेयर सोसायटी (Narmadachal Welfare Society) के संचालक मनीष ठाकुर (Manish Thakur) भी मौजूद थे। नपाध्यक्ष श्री चौरे ने दीन दयाल रसोई की तारीफ की और कहा कि यहां दोपहर में शासन के माध्यम से और शाम को मनीष ठाकुर खाटू श्याम रसोई चलाते हैं उसके माध्यम से अच्छा खाना मिल रहा है।

यहां श्री ठाकुर ने नपाध्यक्ष को बताया कि वे इसी स्थान पर आधुनिक किचिन भी तैयार कर रहे हैं, जिसके माध्यम से बाढ़ जैसी आपातकालीन स्थिति में 5000 खाने के पैकेट 4 घंटे में तैयार हो जाएंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News