इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) ने एक दिन में पांच वार्डों का निरीक्षण किया। वार्ड 01, 07, 09, 14 और 28 में सड१क, नाली निर्माण के अलावा साफ सफाई की स्थिति का जायजा लिया। वार्ड 07 में स्थानीय नागरिकों के साथ पौधरोपण के लिए स्थान भी देखा।
इन वार्डों में किया निरीक्षण
- निरीक्षण वार्ड 09 – वार्ड 09 में सभापति पार्षद मीरा यादव (Meera Yadav) के वार्ड में निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद राजकुमार यादव (Rajkumar Yadav), कल्लू गोलंदाज, अमीना बी, विशाल कुशवाह भी मौजूद थे। यहां अवाम नगर (Awam Nagar) की नाली, रोड की समस्या देखी और तत्काल ही स्टीमेट बनाकर प्रक्रिया पूर्ण कराने का आश्वासन दिया। छात्रावास के पीछे झुग्गी क्षेत्र में लाइट लगाने के निर्देश दिए हैं। वहीं क्षतिग्रस्त हो चुकी पुलिया के लिए स्टीमेट बनाकर टेंडर जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इस दौरान उपयंत्री मुकेश जैन, टाइम कीपर राजेश दीक्षित मौजूद थे।
- निरीक्षण वार्ड 01 – नपाध्यक्ष श्री चौरे ने वार्ड 01 में पार्षद दिलीप गोस्वामी (Councilor Dilip Goswami), अशोक मालवीय (Ashok Malviya) के साथ निरीक्षण किया। यहां पर रोड व एक नाली निर्माण कार्य कराने के निर्देश उपयंत्री को दिए हैं। इसके अलावा नाली की सफाई व अन्य कार्यों के निर्देश दिए।
- निरीक्षण वार्ड 07- नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने वार्ड 07 का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाधर नामदेव (Leeladhar Namdev), पार्षद प्रतिनिधि मनीष चौधरी (Manish Chaudhary) व अन्य मौजूद थे। यहां पिंक सिटी (Pink City) के पास रिक्त पड़ी भूमि पर पौधरोपण के लिए फेंसिंग करवाने के निर्देश जारी किए हैं। यहां पिंक सिटी के नागरिकों द्वारा एक ज्ञापन पिछले सप्ताह दिया गया था।
- निरीक्षण वार्ड 28- नपाध्यक्ष ने वार्ड 28 में पार्षद श्रीमती वंदना ओझा के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूर्व पार्षद संजय चौधरी, अभिषेक ओझा, उपयंत्री आदित्य पांडे, बेबू गुरयानी, प्रकाश दुबे, कन्हैया गुरयानी व वार्ड के नागरिक मौजूद थे। यहां मंदिर क्षेत्र में चारों तरफ रोड निर्माण किया जाना है। इसके साथ ही यहां पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी जारी किए हैं।
- निरीक्षण वार्ड 14- इसके अलावा शाम को नपाध्यक्ष श्री चौरे ने वार्ड 14 में पार्षद संजय ठाकुर के साथ निरीक्षण किया। यहां पर आईएचएसडीपी योजना के तहत बनी कॉलोनी में नागरिकों से मिले और संवाद किया। यहां सफाई के अलावा कुछ निर्माण कार्य होने हैं।