90 लाख के इनडोर स्टेडियम का नगर पालिकाध्यक्ष ने किया निरीक्षण, काम में तेजी लाने निर्देश

Post by: Rohit Nage

Municipal Chairman inspected the indoor stadium worth 90 lakhs, instructions to speed up the work
  • निरीक्षण के दौरान सीएमओ, एई और उपयंत्री भी रहे मौजूद

इटारसी। शहर के पलकमती नगर पुरानी इटारसी में 90 लाख रुपए से बन रहे इनडोर स्टेडियम का नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने आज निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ रितु मेहरा, एई मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री आदित्य पांडे मौजूद थे।

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजी जाहिर की। उन्होंने सीएमओ और इंजीनियर्स से कहा कि काम में तेजी लाए। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि यदि इस गति से काम होगा तो काफी समय लगेगा, 6 माह में इनडोर स्टेडियम बन जाए तो इसका लाभ जल्दी ही खिलाड़ी लेने लगेंगे।

इंडोर स्टेडियम में होगी यह सुविधाएं

  • कवर्ड एरिया 8000 वर्ग फीट
  • बैडमिंटन कोर्ट 4200 वर्ग फीट
  • टेबल टेनिस कोर्ट 1800 वर्ग फीट
  • जिमनेश्यिम 1500 वर्ग फीट
  • कार्यालय 450 वर्ग-फीट
  • ग्रीन रुम 600 वर्ग फीट
  • 10 सीटर टॉयलेट
error: Content is protected !!