इटारसी। केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिलों (Krasi Bill) के विरोध में व किसानों के समर्थन में नगर कांग्रेस कमेटी (Nagar Congress committee) ने आज इटारसी एसडीएम कार्यालय में नारेबाजी, प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) को सौंपा। नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (Municipal Congress President Pankaj Rathore) ने कहा कि आज पचास दिन से अधिक हो गए, देश भर का किसान दिल्ली में केंद्र सरकार के द्वारा लाये बिलों के विरोध में धरने, प्रदर्शन पर बैठा है, और सरकार को कोई परवाह नहीं है। अगर किसानों के लिए बने बिल किसानों के हित में या जनहित में नहीं हं,ै तो सरकार को इन बिलों को वापस लेना चाहिए। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार (District Congress President Satyendra Faujdar), नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष विजय बाबू चौधरी (District Farmer Congress President Vijay Babu Chaudhary), पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रवि जायसवाल (Former Municipal President Ravi Jaiswal), राजेन्द्र तोमर, संजय दुबे, राकेश चंदेले, संतोष गुरयानी, सुरेश मालवीय, पारस जैन, रामशंकर सोनकर, राहुल दुबे, गुफरान अंसारी, अमोल उपाध्याय, लखन राठौर,किशोर मैना, रघुराज बघेल, मुकेश पिंकी शर्मा, अतुल तिवारी, शेख रफीक पक्कू भाई, अनिल बस्तवार, अजय अहिरवार, सोनू बकोरिया, इरशाद अहमद सिद्दीकी, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, नीरज राठौर, अमल सरकार, सागर भेरुआ, अरमन छावड़ा, युवराज, सुरेंद्रसिंह ठाकुर, अमित कापरे, नीलेश मालोनिया, राजा पांडे, संजय मेहतो, सतीश चौहान, अक्षय दीक्षित, मधुसूदन यादव, रवि सावदकर सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।