इटारसी। नगरपालिका परिषद (Municipal Council) अध्यक्ष होते हुए पंकज चौरे ने अपने कार्यकाल की पहली दीपावली (Deepawali) इटारसी ( Itarsi) के गोंडी मोहल्ला (Gondi Mohalla) वार्ड 03 पुरानी इटारसी (Old Itarsi) में मनाई। वे इस क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी-दलित परिवारों और यहां संचालित उस कोचिंग में भी पहुंचे, जहां आदिवासी युवा मोहल्ले के बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
यह वह स्थान है जो मुख्यधारा से अभी दूर हैं। नपाध्यक्ष श्री चौरे उन परिवारों के बीच पहुंचे और दीपावली की खुशियां बांटी। उनके घरों के सामने दीपक जलाए, बच्चों सहित बडों को मिठाईयां बांटी, बच्चों को फुलझड़ी व टॉफी बांटी और उनके साथ अनारदाने जलाए। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के साथ में एसडीएम (SDM) मदन सिंह रघुवंशी, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, वार्ड 06 पार्षद जिमी कैथवास, वार्ड 19 पार्षद राहुल प्रधान, भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, भाजपा नेता व डॉ मेजर पीएम पहाडिय़ा, मंडल उपाध्यक्ष अतुल शुक्ला, आदिवासी समाज के युवा नेता आकाश कुशराम, अधिवक्ता आशीष मालवीय, युवा नेता सोहन चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष के भतीजे मास्टर साई चौरे, युवा नेता रजत मर्सकोले, संजय इवने, पवन मर्सकोले, सौरभ धुर्वे, भगवान सल्लम, महेन्द्र सादिया, महेंद्र भदरेले सहित स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
नपाध्यक्ष ने शहर की जनता से अपील
नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने यहां सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी के साथ मिल बांटकर त्योहार हर्ष उल्लास से मनाने से त्योहार का मजा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि सनानत धर्म का सबसे बडा त्योहार दीपावली पर वे आज बस्ती में पहुंचकर भाव विभोर हो गए। उन्होंने इस मोहल्ले में खड़े होकर नागरिकों से अपील की कि त्योहार गन्ना ग्यारस तक चलेगा। नपाध्यक्ष दीपावली पर जो बाजार में दीये, बाती, लाई जैसी दुकानें लगाकर व्यवसाय कर रहे थे, वे दीपावली के मुख्य दिन दीपावली नहीं मना पाते, वे ग्यारस तक दीपावली मनाएंगे। उन्होंने शहर के नागरिकों से अपील की कि वे अपने परिवार के साथ त्योहार मनाएं ही, साथ ही किसी गरीब और कमजोर व्यक्ति को भी अपने साथ जोडें, इससे आपको भी खुशी मिलेगी और किसी की दीपावली अच्छे से मन पाएगी।
एसडीएम ने कहा सार्थक हो गई दीपावली
एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने कहा कि उनकी दीपावली सार्थक हो गई। गोंडी मोहल्ले में घरों के सामने दीपक जलाकर, बच्चों को मिठाईयां व फुलझडी प्रदान कर बड़ा अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि इस तरह से मिलकर त्योहार मनाना ही भारतीय परम्परा (Indian Tradition) है।