इटारसी। नागरिकों को बेहतर सुविधाएं और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे एक्शन मोड में नजर आए। शनिवार की सुबह उन्होंने शहर के सभी प्रमुख संपवेल और पानी की टंकियों का दौरा कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अध्यक्ष ने न केवल व्यवस्थाओं का जायजा लिया, बल्कि जल संकट की भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के कड़े निर्देश भी दिए।
काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
निरीक्षण के दौरान सूरजगंज स्थित पानी की टंकी पर पंप ऑपरेटर की अनुपस्थिति को अध्यक्ष ने गंभीरता से लिया। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि जनता की सेवा में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। मौके पर ही उन्होंने संबंधित ऑपरेटर का वेतन काटने के निर्देश दिए, जिससे विभाग के अन्य कर्मचारियों में भी अनुशासन का संदेश गया है।
जीर्ण-शीर्ण ढांचे का होगा कायाकल्प
नगरपालिका अध्यक्ष ने न्यास कॉलोनी पार्क स्थित क्षतिग्रस्त टंकी की स्थिति को भांपते हुए नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखा। उन्होंने जर्जर ढांचे के समाधान और नए विकल्पों पर विचार करने की बात कही। वहीं, धौखेड़ा और खेड़ा संपवेल की मोटरों की पेंटिंग, वायरिंग और प्रेशर ग्राउटिंग के जरिए सिस्टम को अपडेट करने का निर्देश दिया, ताकि आने वाले समय में तकनीकी खराबी के कारण जलापूर्ति बाधित न हो।
स्वच्छता और सुदृढ़ीकरण पर जोर
अध्यक्ष पंकज चौरे ने शहर की हर टंकी की गहराई से जांच की और अधिकारियों को क्वालिटी मेंटेनेंस निर्देश दिया। गांधीनगर और सावरकर स्टेडियम में टंकियों की पीडब्ल्यूडी लेबर के माध्यम से विशेष सफाई, नई सीढिय़ां लगाने और लीकेज दुरुस्त करने की योजना बनाई गई।
पीपल मोहल्ला और हाउसिंग बोर्ड में वॉटरप्रूफिंग और प्लिंथ निर्माण कर ढांचों को मजबूती प्रदान की जाएगी। न्यास कॉलोनी संपवेल में आगामी बुधवार को विशेष सफाई अभियान और केमिकल ट्रीटमेंट कर पानी की शुद्धता सुनिश्चित की जाएगी।
अध्यक्ष के इस औचक निरीक्षण से जल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में तत्परता देखी जा रही है।
पंकज चौरे ने सीएमओ ऋतु मेहरा, सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी और जल विभाग की टीम को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र पटेल, रविन्द्र जोशी, और संजय दुबे सहित जल विभाग के प्रमुख कर्मचारी उपस्थित रहे।








