- – राखी की 80 दुकानें लगेंगी राखी बाजार में
- – बस स्टेंड प्रतीक्षालय में देखा निर्माण कार्य
- – स्वसहायता समूह की राखी की अलग से लगेगी दुकान
इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure), सीएमओ रितु मेहरा (Ritu Mehra), सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता मनीष ठाकुर (Manish Thakur) ने राखी के त्योहारी बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानों की साइज देखे और दुकानदारों से बातचीत की। नगर पालिका की राजस्व टीम (Revenue Team) ने नगरपालिका अध्यक्ष को बताया कि अब तक 56 दुकानों के लिए रसीद कट चुकी हैं। प्रति दुकान 600 रुपए की रसीद काटी जा रही है और टोटल रजिस्ट्रेशन (Total Registration) 80 दुकानदारों के हुए हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ ने राजस्व टीम को कहा कि यहां पर सारी व्यवस्थाएं देख लें, इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष ने यातायात पुलिस (Traffic Police) को भी कहा है कि वह त्योहार तक बाजार में यातायात की व्यवस्था अच्छी बनाकर रखें। सड़कों पर यहां वहां खड़े न होने दें। इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष ने सीएमओ के साथ बस स्टैंड प्रतीक्षालय (Bus Stand Waiting Room) का निरीक्षण किया। बस स्टैंड पर बीओटी मोड में प्रतीक्षालय का पुनर्निर्माण हो रहा है। यहां पर महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था के साथ ही टॉयलेट बनाए जा रहे हैं।
एसएचजी की महिलाओं की अलग दुकान लगेगी
विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma) की मंशा के अनुरूप नगरपालिका बाजार में स्व सहायता समूह (Self Help Group) की महिलाओं को होम मेड राखी (Home Made Rakhi) बेचने के लिए एक दुकान उपलब्ध कराएगी।