सिविल अस्पताल से नपाध्यक्ष ने की, पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत

Post by: Rohit Nage

इटारसी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम (National Pulse Polio Programme) 2024 के अंतर्गत इटारसी (Itarsi) शहरी क्षेत्र में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Hospital) में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Chaure) ने पोलियो दवा पिलाकर शुभारंभ किया।

आईएमए के अध्यक्ष डॉ आर दयाल (IMA President Dr. R. Dayal), विधायक प्रतिनिधि भारत वर्मा (MLA representative Bharat Verma) , तहसीलदार श्रीमती सुनीता साहनी (Tehsildar Mrs. Sunita Sahni), समाजसेवी संजय मिहानी (social worker Sanjay Mihani), डॉ विवेकचरण दुबे (Dr. Vivekcharan Dubey), डॉ. रविंद्र गुप्ता (Dr. Ravindra Gupta), डॉ रवि टिकरिया (Dr. Ravi Tikriya) ने भी 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी ने बताया कि चिकित्सालय में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है जिसे देखकर बच्चे अति उत्साहित हैं। शहरी क्षेत्र इटारसी में 0 से 5 वर्ष तक के 17,782 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य दिया है, जिसे 23 24 एवं 25 जून को अभियान के रूप में पूर्ण किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!