स्वच्छ मूर्ति पंडाल को नगरपालिका करेगी सम्मानित

Post by: Rohit Nage

Municipality will honor Swachh Murti Pandal
  • मूर्ति पंडाल के बीच स्वच्छ प्रतियोगिता का आयोजन किया है

इटारसी। नगर पालिका का स्वच्छता विभाग शहर के स्वच्छ मूर्ति पंडाल को सम्मानित करेगी। नगरपालिका के सभापति राकेश जाधव ने नवरात्र में शहर में बने मूर्ति पंडाल के बीच स्वच्छ प्रतियोगिता रखने की बात कही।

उन्होंने कहा कि हम सभी इस पावन पर्व को बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाते हैं। हमारा कर्तव्य है कि पंडाल के आसपास गंदगी न होने दें, भंडारे जैसे आयोजन पर कई मंडलों के पास डिस्पोजल, पत्तल फेंककर गंदगी करते हैं जिससे हमारी धार्मिक आस्था भी प्रभावित होती है, इसलिए इस समस्या से निजात दिलाने स्वच्छ पंडाल प्रतियोगिता का आयोजन किया है। जिन्हें चिन्हित कर सम्मानित किया जाएगा।

सभी मूर्ति पंडालों पर जा कर निवेदन पत्र देकर इस प्रतियोगिता में भागीदार बन अपने शहर को स्वच्छ बनाने की अपील की गई है। सिंधी समिति के निखिल चेलानी के साथ समिति को प्रतियोगिता पत्र देकर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। स्वच्छता प्रभारी मयंक अरोरा, कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल, संतोष तिवारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!