-सभापति, सीएमओ देख रहे हैं, वार्डों में जाकर हकीकत
इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 (Swachh Survekshan 2023) में पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर और अव्वल स्थान हासिल करने के लिए नगर पालिका का स्वास्थ्य अमला मैदान में उतर चुका है। सफाई कर्मचारियों की बैठक और दिशा निर्देश के बाद अब अधिकारी मैदानी हकीकत जांचने वार्डों में पहुंच रहे हैं। इसी के चलते आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी, स्वास्थ्य समिति सभापति और स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षक ने न्यास कालोनी क्षेत्र में निरीक्षण किया।
सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले व सभापति राकेश जाधव ने सेनेट्री इंस्पेक्टर आरके तिवारी के साथ आज सुबह न्यास कालोनी में प्रकाश उद्यान का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड के नागरिकों की सफाई संबंधी समस्या सुनी, प्रकाश उद्यान के बंद पड़े फाउंटेन, बंद लाइट को चालू कराने के निर्देश दिए। सभापति राकेश जाधव ने कहा कि पार्षद श्रीमती अमृता मनीष ठाकुर व न्यास कालोनी से नागरिकों की सफाई की शिकायत निरंतर आ रही थीं जिसे लेकर आज सीएमओ, स्वास्थ्य निरीक्षक आरके तिवारी, वार्ड जमादार के साथ पूरे वार्ड का निरीक्षण कर खाली प्लाट सहित न्यास कालोनी में विशेष सफाई अभियान चला कर वार्ड को स्वच्छ बनाये जाने का निर्देश दिया।
सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle) ने नागरिकों से भी स्वच्छता अभियान में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज भी नागरिक गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन का उपयोग नहीं कर रहे हैं, जिससे स्वच्छता में परेशानी आ रही है। इसी तरह से कुछ स्थानों पर कचरा गाड़ी में कचरा न देकर खाली प्लाट्स पर फैका जा रहा है, अब ऐसे प्लाट पर दोगुना टैक्स लगाया जाएगा।
उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि नगर पालिका अपने संसाधनों से बेहतर प्रयास कर रही है, लेकिन आपको भी अपने ही शहर को स्वच्छ बनाये रखने के लिए आगे आना होगा। इस अवसर पर स्वच्छता विभाग से कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल सहित वार्ड के नागरिक मौजूद थे।