शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

हत्या अपडेट : अवैध संबंधों के चलते हुई थी अमृतलाल की हत्या

इटारसी। सनखेड़ा नाका (Sankheda Naka) निवासी अमृतलाल चौरे (Amritlal Chaure) की हत्या ग्राम जमानी (Village Zamani) की एक महिला से अवैध संबंधों के चलते हुई थी। घटना की रात अमृतलाल महिला के घर पहुंचा था, लेकिन इस बीच महिला की बेटी के जाग जाने और शोर मचाने पर वह अर्धनग्न हालत में ही भागकर घर के पीछे आम के बगीचे में छिप गया था। करीब दो घंटे बाद वह पुन: लौटा तो महिला की लड़की ने फिर शोर मचाया और मोहल्ले के लोगों ने अमृत लाल का पीछा करके लाठियों से पीटकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला जघन्य हत्या एवं पेचीदा होने से मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ. गुरकरन सिंह (SP Dr. Gurkaran Singh) तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र (Ashutosh Mishra) के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी महेन्द्र सिंह चौहान (Mahendra Singh Chauhan) ने थाना प्रभारी इटारसी गौरव सिंह बुंदेला (Gaurav Singh Bundela) के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अपराध का शीघ्र खुलासा करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए। टीम ने तकनीकी सहयोग तथा मुखबिर लगाकर जानकारी प्राप्त की, जिससे ज्ञात हुआ कि मृतक अमृतलाल चौरे जो टाटा स्काय लगाने का काम करता था, जिसका जमानी में रहने वाली एक महिला के साथ संबंद्ध थे, जिसके कारण मृतक का ग्राम जमानी में आना जाना होता था। 14 अप्रैल 24 को भी मृतक अमृतलाल ग्राम जमानी महिला से मिलने पहुंचा, जहां महिला की पुत्री के अचानक जागने और चिल्लाने से मोहल्ले के लोग जमा हो गए, तो वहां से मृतक अधोवस्त्र पहने ही अंधेरा का फायदा उठाकर महिला के घर के पीछे आम के बगीचा में भाग गया। लगभग 2 घंटे बाद मृतक पुन: महिला के घर पहुंचा लेकिन पुन: महिला की लड़की अमृतलाल को देखकर चिल्लाई तो पुन: मोहल्ले के तीन लोग लकड़ी लेकर पहुंचे, जहां महिला की लड़की व तीन अन्य मोहल्ले के लोगों को लकड़ी लेकर दौड़ते देखकर मृतक पुन: अंधेरे में आम के बगीचा में भागा जिसके पीछे चारों आरोपियों ने दौड़कर पीछा किया।

आम के पेड़ के नीचे गिर जाने पर चारों ने डंडे से मृतक के साथ मारपीट कर हत्या कर दी। लाश को ठिकाने लगाने के लिए उनमें से एक आरोपी ने अपनी मोटर सायकिल पर मृतक की लाश को रखकर पीछे दूसरा आरोपी बैठकर पकड़ा और लड़की की होंडा एक्टिवा पर तीसरा आरोपी बैठकर लड़की पीछे बैठकर चारों आरोपियों ने मृतक के शव को ललवानी तरफ वाली नहर के बाजू में ले जाकर मृतक के बदन पर पहनी बनियान को उतारकर मृतक के शव के पैर बांधकर नहर में फैंककर वापस आए और यह बात किसी को ना बताने चर्चाकर अपने अपने घर चले गए। चूंकि घटना के बाद ग्राम जमानी में कोई व्यक्ति कुछ बोलने को तैयार नहीं हो रहा था, अत: तकनीकी संसाधनों तथा विश्वसनीय मुखबिर तंत्र के माध्यम से टीम द्वारा चारों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर गहन पूछताछ करने पर चारों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है, साथ ही घटना में प्रयुक्त 2 वाहन, डंडे, मृतक की मोटर सायकिल, कपड़े, मोबाइल व अन्य सामग्री आरोपियों के कब्जे से जब्त करने तथा आरोपियों को गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की है।

चारों आरोपियो दयाराम पिता बुद्धलाल टेकाम उम्र 53 वर्ष, दयाराम उर्फ पप्पू पिता बतनलाल कावरे वर्ष, 3 रामविलास पिता भागीरथ कलमे 38 वर्ष एवं एक 20 वर्षीय बालिका सभी निवासी ग्राम जमानी थाना पथरोटा को न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला जेल नर्मदापुरम भेजा। मामले के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, एसआई श्रद्धा राजपूत, एएसआई संजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक प्रदीप चौधरी, हेमंत तिवारी, शेख अबरार, आरक्षक हरीश डिगरसे, राजेश पवार, जयप्रकाश, गुलशन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सहयोगी भूमिका थाना पथरोटा से थाना प्रभारी संजीव पवार, एएसआई मालवीय, प्रधान आरक्षक कन्हैया, आरक्षक धीरज राठौर, तथा थाना रामपुर गुर्रा से थाना प्रभारी विपिन पाल, आरक्षक रितेश येवले, थाना इटारसी से जितेन्द्र शेशकर, साकिर, अविनाशी, प्रधान आरक्षक बबिता, अनिता, चेतना, पूनम, आरक्षक सायबर अभिषेक की रही।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!