इटारसी। श्रीमद् भागवत कथा में आये संगीत कलाकार का 65 हजार रुपए कीमत का वाद्य यंत्र अज्ञात ने चोरी कर लिया है। कलाकार ने पुलिस थाना इटारसी में एक आवेदन देकर वाद्ययंत्र तलाशने का अनुरोध किया है। यह वाद्ययंत्र किसी अज्ञात ने प्रवचनकर्ता संत भगवती प्रसाद तिवारी से मिलने के बहाने आकर चुरा लिया है।
कांटाफोड़, तहसील सतवास जिला देवास निवासी पंकज माली पिता रामचंद्र माली 26 वर्ष ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि 8 दिसंबर से श्रीमद् भागवत कथा में इलेक्ट्रानिक वाद्य यंत्र आक्टोपेड लेकर आया है, इस दौरान गांव के गप्पूलाल सैनी पिता रामसतन सैनी के यहां रह रहा है। 10 दिसंबर की शाम करीब 6 बजे अज्ञात व्यक्ति श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता भगवती प्रसाद तिवारी से मिलने के लिए आया था, मकान के सूनेपन का फायदा उठाकर वह उसका आक्टोपेड लेकर चला गया।
काफी खोजबीन के बाद न तो उसका आक्टोपेड मिला और ना ही वह व्यक्ति। पीडि़त ने पुलिस को आवेदन दिया है। उसने पुलिस से निवेदन किया है कि उसे उसका इलेक्ट्रानिक वाद्ययंत्र आक्टोपेड वापस दिलाया जाए। पुलिस ने पीडि़त से आवेदन ले लिया है।