इटारसी। राजस्थान के प्रसिद्ध श्री कल्याण म्यूजिकल ग्रुप के दीपक कुमार एवं साथी कलाकारों द्वारा मशहूर सिंधी रचनाकारों द्वारा रचित रचनाओं की संगीतमय प्रस्तुति 4 जनवरी शनिवार को रात्रि 08.30 बजे से वर्धमान स्कूल परिसर में की जाएगी।
पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी और भारतीय सिंधु सभा की महिला शाखा अध्यक्ष पूनम चेलानी ने संयुक्त रूप से बताया कि सिंधी साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल द्वारा पूज्य पंचायत सिंधी समाज इटारसी एवं भारतीय सिंधु सभा इटारसी शाखा के सहयोग से आयोजित ‘सुहणा सिंधी’ प्रोग्राम होगा। उन्होंने समाज के सदस्यों और गणमान्य नागरिकों को इसमें शामिल होने आमंत्रित किया है।