इटारसी। मुस्कान संस्था (Muskan Sanstha) के बच्चों ने आज जल की कीमत समझाते हुए नगर को यह संदेश दिया कि जल बचाने से ही जीवन बचाया जा सकता है। बिना जल के कल नहीं है। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज मुस्कान संस्थान की बालिकाओं ने जल संरक्षण से संबंधित पेन्टिंग (Painting) बनाकर जल संरक्षण (Water Conservation) का संदेश दिया।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा (Mrs. Ritu Mehra), नगर पालिका में सभापति श्रीमती अमृता मनीष ठाकुर (Amrita Manish Thakur), मुस्कान बालिका गृह की अधीक्षक ऋतु राजपूत (Ritu Rajput) सहित स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे। सभी ने बच्चियों की पेंटिंग की सराहना की और आमजन से जल का महत्व समझते हुए वाटर हार्वेस्टिंग (Water Harvesting) अपनाने का आग्रह किया।