नर्मदापुरम। आपके द्वारा नगरपालिका के माध्यम से नागरिकों को दी गई सेवा नर्मदापुरम् कभी नहीं भूल पाएगा। आपने अपने पदीय दायित्व के साथ जो भी जिम्मेदारी दी थी उसे बखूबी निभाया है। यह बात आज नगर पालिका के वरिष्ठ उपयंत्री महेंद्र सिंह तोमर के सेवानिवृत्ति समारोह के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने कही। उन्होंने श्री तोमर को सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं दीं, स्मृति चिह्न, शॉल श्रीफल से सम्मान किया।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने श्री तोमर को बधाई देते हुए कहा शासन और प्रशासन द्वारा दिए दायित्वों का बहुत अच्छे तरीके से पालन किया है। इस अवसर पर नपा के उपयंत्री, पूर्व पार्षद सेट्टी चौकसे, जीतू तिवारी, पार्षद प्रकाशनारायण गौर, कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी के साथ स्टाफ उपस्थित रहा।
कार्यालय अधीक्षक योगेश सोनी ने बताया कि एक निजी रेस्टारेंट में कर्मचारियों ने उपयंत्री श्री तोमर के साथ ही पंप आपरेटर मूलचंद और सफाई संरक्षक द्रोपदी बाई की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पं. पीयूष शर्मा ने की तथा सेवानिवृत्त हुए समस्त अधिकारी कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। विदाई समारोह में नपा में विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, पार्षद और नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।