56 लाख से होगा सरदार पटेल सतरस्ते का सौंदर्यीकरण
– पीएम आवास के गृहप्रवेश स्वनिधि दुकानों के उद्घाटन होंगे
– मुख्यमंत्री अधोसंरचना तृतीय चरण के कार्यों का भूमिपूजन भी
– विधायक निधि के करीब 70 लाख के कार्यों का भूमिपूजन होगा
– सरदार पटेल सतरस्ते का सौंदर्यीकरण करीब 56 लाख
इटारसी। शहर में करीब साढ़े तीन करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन/लोकार्पण कार्यक्रम 12 मार्च को होगा। नगर उदय अभियान (Nagar Uday Abhiyan) के अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा यह कार्य किया जाएगा। इसमें विधायक निधि के कार्य, मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तृतीय चरण के कार्य, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत दुकानों का उद्घाटन के अलावा न्यास कालोनी सतरस्ते के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन भी होगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle) ने बताया कि 12 मार्च को दोपहर 1:30 बजे से मुख्य कार्यक्रम सतरस्ते पर होगा जहां से संपूर्ण विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण और उद्घाटन कार्य किया जाएगा। विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे तथा एसडीएम और नगर पालिका में प्रशासक मदन सिंह रघुवंशी (Administrator Madan Singh Raghuvanshi) विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे। इन कार्यों के बाद कवि भवानीप्रसाद मिश्र संस्कृति भवन (ऑटिडोरियम) में दोपहर 2:30 बजे से मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी होगा।
इनका होगा भूमिपूजन
– राशि 56 लाख से सतरस्ते के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन
– 60.81 लाख से वार्ड 16 में डॉ. मालवीय के मकान से जाटव मोहल्ला तक आरसीसी नाले का भूमिपूजन
– 2.97,553 से वार्ड 22 में ज्योति मेडिकल से मोलासरिया के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य
– 2,15,293 से वार्ड 28 में सत्यनारायण शर्मा के मकान से दीपक ओझा के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य
– 3,32,920 से वार्ड 2 में संदीप वर्मा के मकान से मनीष दुबे मकान तक सीसी रोड निर्माण
– 7,18,386 से वार्ड 27 में दालमिल से चांवरिया के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य
– 1,99,512 नगर पालिका द्वारा संचालित पेयजल हेतु ओवरटैंक को भरने हेतू संपवेल के पास ट्यूबवेल उत्खनन कार्य
– 5,50,337 से शासकीय कन्या माशा पुरानी इटारसी भवन बाउंड्रीवाल
– 1,93,167 वार्ड 19 में विश्वकर्मा नगर मालवीयगंज सरस्वती स्कूल के बाजू में आरसीसी रोड
– 1,40,403 वार्ड 2 पुरानी इटारसी में गोपेश्वर शंकर मदिर परिसर में आरसीसी रोड
– 5,49,034 रुपए से वार्ड 18 में सतीश सोनी के मकान से प्रिंस सलूजा के मकान तक आरसीसी रोड
– 2,66,299 से वार्ड 22 में जिझोतिया भवन से संतोष तिवारी के मकान तक आरसीसी नाली
– 1,30,754 से वार्ड 9 में सार्वजनिक स्थान पर पैविंग ब्लाक्स कार्य
– 1,47,243 से वार्ड 1 में सार्वजनिक कक्ष (प्रतीक्षालय) निर्माण कार्य
इनका होगा लोकार्पण
– नारायण सिंह राजपूत/गोपाल राजपूत वार्ड 15 विश्वकर्मा नगर आवास का भूमिपूजन
– ओमप्रकाश चौकसे/राजाराम चौकसे वार्ड 12 रैदास नगर के आवास का भूमिपूजन
– लक्ष्मण प्रसाद/अंतराम सराठे वार्ड 25 भगत सिंह नगर के आवास का भूमिपूजन