कोविड काल से बंद हैं, नागपुर-भुसावल और आगरा-नागपुर पैसेंजर

Rohit Nage

Updated on:

  • छोटे स्टेशनों के ग्रामीण और गरीब यात्रियों को हो रही है परेशानी
  • गरीब यात्रियों को उपचार के लिए नागपुर जाने महत्वपूर्ण हैं ट्रेनें
  • नियमित रेल यात्री महासंघ ने ट्रेन चलाने दिया है सांसद को पत्र

इटारसी। छोटे स्टेशनों के और गरीब यात्रियों की रेल सुविधा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली दो ट्रेन आगरा-इटारसी-नागपुर पैसेंजर (Agra-Itarsi-Nagpur Passenger) और भुसावल-नागपुर फास्ट पैसेंजर (Bhusaval-Nagpur Fast Passenger) वर्षों से बंद होने के बाद रेलवे (Railway) ने इनको दोबारा शुरु करने की सुध नहीं ली। इन ट्रेनों के बंद हो जाने के बाद छोटी-छोटी स्टेशनों के ग्रामीण और गरीब यात्रियों की महत्वपूर्ण रेल सुविधा छिन गई है। दोनों ट्रेनें बहुत महत्वपूर्ण हैं, जिनको पुन: प्रारंभ होना चाहिए।

इन ट्रेनों के बंद होने से गरीब यात्रियों को सस्ती टिकट पर यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। छोटे-छोटे स्टेशनों पर सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नागपुर-झांसी पैसेंजर पहले इटारसी (Itarsi) झांसी (Jhansi) के बीच चलती थी, जिसे बाद में आगरा तक बढ़ाया गया था, इसके बाद इसे इटारसी से नागपुर (Nagpur) के मध्य भी नंबर बदलकर बढ़ाया गया था। यह पैसेंजर शाम को आगरा के लिए पांच बजे निकलती थी और वापसी में दोपहर 12 बजे आकर इटारसी से नागपुर के लिए दोपहर डेढ़ बजे जाती थी। इसके बाद होने से इन स्टेशनों के मध्य छोटे-छोटे स्टेशनों के यात्रियों को वर्षों से परेशान होना पड़ रहा है।

दो हिस्सों में चलती थी ट्रेन

ट्रेन नंबर 51829 नागपुर से इटारसी और टे्रन नंबर 51830 इटारसी से नागपुर के बीच में चलती थी। 51828 झांसी-इटारसी पैसेंजर वहीं, 51827 इटारसी-झांसी पैसेंजर के तौर पर चलती थी।

सफर होगा आसान

ट्रेन का झांसी और नागपुर के बीच सीधा संचालन होने से सस्ती टिकट पर अधिक दूरी की यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। ट्रेन के बंद हो जाने से गरीब यात्रियों को रेल सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। छोटे-छोटे स्टेशनों के यात्रियों को बस से सफर करना पड़ रहा था। ट्रेन के रद्द होने से पार्सल सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं।

भुसावल-नागपुर फास्ट पैसेंजर

नागपुर से भुसावल (Bhusaval) के बीच इटारसी होकर चलने वाली पैसेंजर भी महत्वपूर्ण ट्रेन थी जो सिवनी मालवा (Seoni Malwa) और इटारसी के मध्य के छोटे स्टेशनों के अलावा इटारसी से नागपुर के मध्य के छोटे स्टेशनों के लोगों के लिए नागपुर जाने का सुलभ साधन थी। यहां से सैंकड़ों यात्री अपनी बीमारियों का इलाज कराने आसानी से नागपुर पहुंच सकते थे, जो अब बड़ी ट्रेनों में जगह नहीं मिलने से परेशान होकर जाते हैं या फिर बस के माध्यम से कष्टदायक सफर करने को मजबूर होते हैं। इस ट्रेन के भी प्रारंभ होने से छोटे स्टेशनों के गरीब और ग्रामीण यात्रियों को फायदा हो सकेगा।

इनका कहना…

मैंने भुसावल-नागपुर ट्रेन के लिए रेल मंत्रालय को पत्र दे दिया है, आगरा-नागपुर पैसेंजर के लिए भी दे रहे हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द ही ये ट्रेनें प्रारंभ हों। यात्रियों की सुविधा के लिए हम हर वक्त तत्पर रहेंगे।

दर्शन सिंह चौधरी, सांसद

येे दोनों ट्रेनें छोटे और ग्रामीण तथा गरीब यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण साधन थे, जो कोविड काल से ही बंद हैं। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। हमने सांसद को दोनों ट्रेनों को पुन: चालू कराने के लिए पत्र लिखा है।

विनीत राठी, अध्यक्ष नियमित रेल यात्री महासंघ

Leave a Comment

error: Content is protected !!