इटारसी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान विधायक डॉ सीताशरण शर्मा (MLA Dr. Sitasharan Sharma) की मंशानुसार पुरानी इटारसी में होने जा रहे नवनिर्मित स्टेडियम का नामकरण स्वतंत्र वीर सावरकर के नाम पर करने एवं पुरानी इटारसी के नागरिकों की इच्छा के अनुसार नगरपालिका के अध्यक्ष पंकज चौरे एवं भाजपा पार्षदों ने बहनों ने प्रस्ताव पास किए एवं पुरानी इटारसी नवनिर्मित स्टेडियम का नाम वीर सावरकर दशहरा स्टेडियम किया।
इस अवसर पर पुरानी इटारसी के नागरिक गणों की ओर से भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, पुरानी इटारसी भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो, वार्ड 6 के पार्षद जिम्मी कैथवास, पार्षद राहुल प्रधान, गोविंद मेहतो, शैलेंद्र दुबे, नफीस सिद्दीक, गौरव बड़कुर ने नगरपालिका कार्यालय में पार्षदों, सभापति गणों और नगर पालिका के अध्यक्ष पंकज चौरे का सम्मान किया।