सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण एवं रुद्रामहाभिषेक को लेकर नपा का सफाई अभियान तेज

Post by: Rohit Nage

NAPA's cleaning campaign intensifies regarding construction of 1.25 crore Shivling and Rudramahabhishek
  • नपाध्यक्ष और सीएमओ के निर्देश पर सफाई, जेबीसी से मिट्टी हटाकर की सड़कें साफ

नर्मदापुरम। नगरपालिका द्वारा दीपावली के बाद से पूरे शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के विशेष निर्देश पर नगर में 7 नवंबर से हेप्पी मैरिज गार्डन में आयोजित सवा करोड़ शिवलिंग निर्माण एवं रुद्र महाभिषेक कार्यक्रम को देखते हुए गार्डन के आसपास की सड़कों पर स्वच्छता अभियान चलाकर समतल किया गया।

दो जीसीबी की मदद से वहां से कचरा और सड़क से मिट्टी हटाई गई। स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि दीपावली के बाद नगर में स्वच्छता अभियान दु्रतगति से चलाया जा रहा है। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव और सीएमओ श्रीमती पटले के निर्देश पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। आज कोर्ट परिसर के पास हैप्पी मैरिज गार्डन के आसपास सफाई अभियान चलाया।

सड़क पर मिट्टी को जेसीबी की मदद से हटाया गया। सफाई अभियान के बाद विधायक प्रतिनिधि महेंद्र द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ ही अजीत रघुवंशी, नपा के कर्मचारी गौरव वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। विधायक प्रतिनिधि श्री यादव ने स्वच्छता प्रभारी श्री तिवारी को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द कोर्ट परिसर के आसपास की सड़कों से मिट्टी हटाकर उन्हें समतल किया जाए। साथ ही वहां किसी भी प्रकार का कचरा न होने पाए इस बात का ध्यान रखें।

error: Content is protected !!