भोपाल। रेलवे ने आज नर्मदा एक्सप्रेस और अमरकंटक एक्सप्रेस को बिलासपुर और दुर्ग से ही निरस्त कर दिया है।
भोपाल मंडल रेल पीआरओ सूबेदार सिंह के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-कटनी रेलखंड पर आज प्रात: सिंहपुर स्टेशन में कोयला लोडेड मालगाड़ी के सिग्नल ओवरशूट उपरांत इंजन सहित 09 वैगनों के पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप इस मार्ग पर अप, डाउन एवं मिडिल तीनों लाइन पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है।
इस कारण से 19 अप्रैल 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस रद्द रहेगी।