इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज धर्मशाला एवं नर्मदा मंदिर समिति के तत्वावधान में निरंतर 40 वें वर्ष के नर्मदा जयंती समारोह का सोमवार, 19 जनवरी से आगाज हो गया। साप्ताहिक धार्मिक और सामाजिक समागम के इस कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवारा तट पर मां नर्मदा की विशेष पूजन और कलश यात्रा के साथ हुई।
भक्ति और सामाजिक एकता का संगम
आयोजन के शुभारंभ पर निकाली गई कलश यात्रा में जिले भर से सामाजिक बंधु और मातृशक्ति बड़ी संख्या में सम्मिलित हुई। समिति के अध्यक्ष शिव शंकर झलिया ने बताया कि यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और रिश्तों को मजबूत करने का एक बड़ा माध्यम है। सात दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में नर्मदा महापुराण का संगीतमय वाचन होगा, जिसमें मां नर्मदा की महिमा का गुणगान किया जाएगा
शुभारंभ अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष भगवती चौरे, वरिष्ठ नेता राम मोहन मलैया, चंद्र गोपाल मलैया, नर्मदा मंदिर समिति के सचिव महेश चौरे, कोषाध्यक्ष नरेश अरक्का और विजय चौरे, जनपद उपाध्यक्ष नीलेंद्र पटेल, लक्ष्मी शैलेंद्र पटेल, रामकृष्ण चौरे, संजीव झलिया और समाजसेवी राहुल सिंह सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
25 जनवरी को नर्मदा जयंती के पावन पर्व पर मनाया जाएगा। इस दिन मंगलवारा तट पर विशेष महाआरती, अभिषेक और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस धार्मिक अनुष्ठान का लाभ उठाने की अपील की है।








