सोहागपुर। समीपस्थ ग्राम भिलाड़िया में प्रजापति परिवार द्वारा 7 मार्च से नर्मदा पुराण का आयोजन किया जा रहा है। महाशिवरात्रि के दिन गुरुवार को कथावाचक पंडित नर्मदा प्रसाद शास्त्री कोहनी ने व्यास गादी से मां नर्मदा के महत्व को बताते हुए श्रद्धालुओं के बीच कहा नर्मदा के दर्शन मात्र से ही पुण्य लाभ प्राप्त होता है। आपने नर्मदा पुराण के दौरान नर्मदा भक्त गौरी शंकर महाराज की कथा का भी उल्लेख किया।