सिवनी मालवा। वार्ड 9 में नर्मदा जल की पाइपलाइन डालने का कार्य आज शुरू कर दिया गया है। वार्ड के अति मध्यम वर्गीय निवासियों की पीने के पानी की गंभीर समस्या का समाधान करना इसका उद्देश्य है।
नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन और वार्ड के वरिष्ठजनों के कर-कमलों द्वारा पूजन अर्चन कर कार्य प्रारंभ किया। अरविंद गली, शाहिद पटेल कॉलोनी, साई चौक, राधा गली, ढीमर गली और शंकर मंदिर के पीछे वाली गली में कार्य प्रारंभ हुआ है। इसके बाद वार्डवासियों को अब हर घर में शुद्ध फिल्टर नर्मदा जल आसानी से मिल सकेगा, जिससे पानी की किल्लत और बीमारियों से राहत मिलेगी।
वार्ड पार्षद एवं सभापति ईश्वरदास जमींदार ने चुनाव में किए गए वादे को पूरा करने के लिए न.पा अध्यक्ष रितेश जैन का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन, वरिष्ठ पत्रकार विजय सिंह ठाकुर, भाजपा की वरिष्ठ नेता श्रीमती कृष्णा व्यास, पार्षद ईश्वरदास जमींदार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।








