कोहरे के आगोश में नर्मदापुरम और इटारसी शहर

Post by: Rohit Nage

Narmadapuram and Itarsi city under fog

इटारसी। आज सोमवार की सुबह कोहरे की चादर में लिपटी हुई आयी। रात और सुबह ओस की बूंदें भी गिरने लगी हैं और मौसम अब गुलाबी ठंड भी महसूस कराने लगा है। शरद पूर्णिमा के बाद से मौसम में ठंडक घुलेगी, ऐसी संभावना थी, लेकिन धूप की तपन ने दिन को गर्म ही रखा, अलबत्ता रातें कुछ ठंडी रहीं। अब सुबह सूर्योदय के बाद ठंडक महसूस होने लगी है और रातें कुछ ज्यादा ठंडी हो रही हैं।

आज सोमवार को इटारसी और नर्मदापुरम में सुबह घना कोहरा देखा गया है। रविवार को नर्मदापुरम में बारिश के बाद अधिकतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने से सोमवार को सुबह अलग ही नजारा देखने मिला। पूरा नर्मदापुरम शहर कोहरे के आगोश में था। इस दौरान दृश्यता भी 100 मीटर से कम ही दिखी। दो पहिया और चार पहिया वाहनों के चालक हेड लाइट जलाकर ही वाहन चलाते नजर आए।

यानी बारिश के बाद से मौसम का मिजाज बदलने लगा है। सोमवार सुबह कोहरे के कारण हल्की सर्दी का भी अहसास हुआ। जिससे अंजादा लगने लगा कि कुछ ही दिनों बाद ठंड अपने शबाव पर होगी। घास कि पत्तियों पर शबनम चमक रही थीं, और पेड़ों की पत्तियों से बूंद-बूंद पानी टपकता नजर आया।

error: Content is protected !!