इटारसी। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर जिला सीनियर वर्ग टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में नर्मदापुरम ने बैतूल को पहली पारी में मिली 262 रनों की विशाल बढ़त के आधार पर एकतरफा शिकस्त दी।
बैतूल की पहली पारी : 179 पर सिमटी
नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव प्रदीप तोमर ने बताया कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतर बैतूल की टीम मात्र 179 रनों पर सिमट गई। नर्मदापुरम की ओर से गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए गौतम रघुवंशी, हिमांशु शिंदे, हर्षित परसाई और अनुराग मालवीया ने 2-2 विकेट लिए। गौरव दशोरे और कार्तिक राजोरिया को 1-1 सफलता मिली।
नर्मदापुरम का दमदार बल्लेबाजी प्रदर्शन
जवाब में, नर्मदापुरम ने अपनी बल्लेबाजी से बैतूल को बैकफुट पर धकेल दिया। नर्मदापुरम ने दिन के निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर 441 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। यह स्कोर बनाने में अखिल निगोटे 159 रन, यश दुबे 87 रन, राज मेहता 64 रन, हिमांशु शिंदे 45 रन, रित्विक दीवान 36 रन का योगदान रहा।
नर्मदापुरम घोषित हुई विजेता
पहली पारी में 262 रनों की बड़ी बढ़त के कारण, जब मैच में कोई नतीजा निकलता नहीं दिखा, तो अंपायर द्वारा नर्मदापुरम को विजेता घोषित किया गया।
मैन ऑफ द मैच
अखिल निगोटे को उनकी शानदार शतकीय पारी 159 रन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के दौरान सिलेक्टर नितेश राजपूत, जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनोहर बिल्थरिया, नर्मदापुरम और बैतूल के कोच, अंपायर हरीश हनोतिया, विष्णु बौरासी और स्कोरर दिनेश वर्मा उपस्थित रहे।








