इटारसी। पिछले चौबीस घंटे में जिले में 21.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई है। सबसे अधिक 46 मिमी पिपरिया (Pipariya) और 35.4 मिमी इटारसी (Itarsi) में दर्ज हुई।
इसी तरह से डोलरिया (Dolariya) में 34.4 मिमी, नर्मदापुरम (Narmadapuram) में 30.2 मिमी, पचमढ़ी (Pachmarhi) में 17.8 मिमी, बनखेड़ी (Bankhedi) में 11.4 मिमी, सिवनी मालवा (Seoni Malwa) में 9 मिमी, सोहागपुर (Sohagpur) में 6.2 मिमी और माखननगर (Makhannagar) में 1 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। कुल वर्षा की बात करें तो नर्मदापुरम में अब तक 395.9 मिमी, सिवनी मालवा में 330 मिमी, इटारसी में 555.8 मिमी, माखननगर में 320 मिमी, सोहागपुर में 595.2 मिमी, पिपरिया में 755.7 मिमी, बनखेड़ी में 511.2 मिमी, पचमढ़ी में 682.1 मिमी और डोलरिया में 462.6 मिमी वर्षा दर्ज हो चुकी है।
जिले में अब तक कुल 512 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है जो पिछले वर्ष हुई 535.1 मिमी से थोड़ी सी ही कम है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370.5 मिमी है। इस तरह देखा जाए तो अभी जिले में 50 प्रतिशत भी वर्षा नहीं हुई है।
जलाशयों का जलस्तर
तवा जलाशय में आज सुबह 8 बजे जलस्तर 1147.30 फीट था। बरगी में 416.85 मीटर, बारना में 344.18 मीटर जलस्तर था। नर्मदापुरम में सेठानी घाट का जलस्तर 941.70 फीट दर्ज किया गया।