नर्मदापुरम। एमपीसीए द्वारा ग्वालियर में आयोजित जेएन भाया टी-20 मेंस सीनियर टूर्नामेंट में ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में नर्मदापुरम संभाग ने अपने पहले मुकाबले में सागर संभाग पर शानदार जीत दर्ज कराई है।
नर्मदापुरम क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए सागर को निर्धारित 20 ओवर में 160 रन पर रोकने में कामयाबी हासिल की और जवाब में मैच में 11 बॉल शेष रहते जीत लिया। अहम पारी खेलने पर अथर्व महाजन को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। मैच में बेस्ट फील्डर गौतम रघुवंशी और सागर शर्मा को दिया।
नर्मदापुरम के कोच सुनील शर्मा ने मैच के बारे कहा कि टीम बहुत एकजुट होकर खेली और प्लानिंग के अनुसार गेंदबाजी कर सागर की टीम को कम स्कोर पर रोक पाए।अथर्व महाजन और आर्यन देशमुख ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, जिसके कारण मैच 5 विकेट से जीत सके।
स्कोर कार्ड
- सागर 160/6/20
- 151बेटिंग टोटल
- 09 अतिरिक्त रन
- अक्षत रघुवंशी 56 गेंद/89 रन
नर्मदापुरम बॉलिंग कार्ड
- नवीन नागले 4/28/2 विकेट
- रित्विक दीवान 4/37/2
- आयुष मानकर 4/14/0
- गौतम रघुवंशी 4/41/1
- हिमांशु शिंदे4/36/0
नर्मदापुरम बेटिंग टोटल
- 162/5/18.5 ओवर
- यश दुबे 29 गेंद/47 रन
अथर्व महाजन 33/43
आर्यन देशमुख 12/25
धर्मेश पटेल 26/21
आर्यन पांडेय 3/33/2
नर्मदापुरम 5 विकेट से जीता।