68 वी राज्य स्तरीय शालेय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में नर्मदापुरम को सिल्वर मैडल

Post by: Rohit Nage

Narmadapuram gets silver medal in 68th state level school softball competition

इटारसी। 14 वर्ष बालक/बालिका राज्य स्तरीय शालेय सॉफ्टबाल प्रतियोगिता छतरपुर में आयोजित हुई उसमें नर्मदापुरम संभाग के बालक वर्ग ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर 11 संभागों में सिल्वर मैडल (द्वितीय स्थान) प्राप्त किया।

खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर जिला सॉफ्टबॉल संघ के संरक्षक विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, जिला खेल अधिकारी वंदना रघुवंशी, अश्वनी मालवीय खेल शिक्षक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पुरानी इटारसी, जनरल मैनेजर उमाकांत कोकाटे अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल कोच जॉय जेकैब, अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खिलाड़ी आलोक चौधरी, निधि तिवारी एवं सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।

error: Content is protected !!