- – एक शिक्षक के साथ, संचालक का सम्मान भी किया जाएगा
- – सम्मान के लिए किसी स्कूल से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा
इटारसी। निजी स्कूलों के एक एक संचालक एवं स्कूल के एक शिक्षक का सम्मान नर्मदापुरम पत्रकार संघ इटारसी (Narmadapuram Journalist Association Itarsi) करेगा। निजी स्कूल के संचालकों को किसी व्यक्ति अथवा संगठन को कोई रुपए देकर के अपने शिक्षक का सम्मान कराने की आवश्यकता नहीं है। नर्मदापुरम पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र की मुख्य धारा में बच्चों को जोड़ते हैं और संचालक पैसे देकर अपने स्कूल (School) के शिक्षक का सम्मान कराएं यह उचित नहीं है।
नर्मदापुरम पत्रकार संघ इटारसी ने यह निर्णय लिया है कि शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) के अवसर पर 9 सितंबर को एक भव्य समारोह में सामूहिक भोज के साथ प्रत्येक स्कूल के एक संचालक एवं एक शिक्षक का सम्मान किया जाएगा। संपूर्ण आयोजन का व्यय पत्रकार संघ वहन करेगा। उन्होंने कहा की एक श्रेष्ठ शिक्षक के साथ स्कूल संचालक की भी अति महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसीलिए उनका भी सम्मान होगा। श्री पगारे ने कहा कि शिक्षक सम्मान समारोह के लिए एक आयोजन समिति बनाई गई है।
ये हैं आयोजन समिति में
जितेंद्र ओझा संयोजक, सुश्री मंजू ठाकुर सहसंयोजक, आलोक गिरोटिया सह संयोजक, धर्मेंद्र रणसूरमा सहसंयोजक, सचिव भूपेंद्र विश्वकर्मा और मीडिया प्रभारी बसंत चौहान होंगे। समिति में कन्हैया गोस्वामी, रोहित नागे, अनिल मिहानी, मनीष सिंह ठाकुर, संजय शर्मा, मंगेश यादव, मनोज कुंडू, अरविंद शर्मा, राजेश दुबे, राहुल शरण, पुनीत दुबे,शैलेश जैन, सुधांशु मिश्रा, विनय मालवीय, इंद्रपाल सिंह, मुकेश गांधी, गिरीश पटेल, कृष्णा राजपूत, सुनील दुबे, दिलीप शर्मा, राजकुमार बावरिया, मनोज तिवारी, रामबाबू अहिरवार, कुशल नवथले, बीएल श्रीवास्तव, खेमराज परिहार, बलराम मिश्रा, राकेश पटेल, शैलेंद्र शर्मा, शैलेन्द्र पाली, पुनीत मालवीय, ओमप्रकाश पटेल, संजय शिल्पी, विनीत चौकसे, संजय यादव, प्रदीप तिवारी, पुरुषोत्तम झलिया मेट्रो, तुषार सपकाल शामिल किए हैं।
पगारे ने समस्त प्राइवेट स्कूल संचालकों (Private School Operators) से अनुरोध किया है वह किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था को रुपया न दें। शिक्षकों का सम्मान करना समाज का दायित्व है, स्कूल के संचालक से पैसा लेकर स्कूल के शिक्षक का सम्मान करना यह सामाजिक बुराई है। इसलिए संकल्प लिया है कि प्रतिवर्ष निजी स्कूल के एक-एक संचालक एवं एक-एक शिक्षक का सम्मान नर्मदापुरम पत्रकार संघ करेगा। इस वर्ष यह आयोजन 9 सितंबर को प्रस्तावित किया है। सभी प्राइवेट स्कूलों के संचालकों से निवेदन है पर अपना नाम एवं एक योग्य शिक्षक का नाम सम्मान हेतु प्रेषित करें, प्रमोद पगारे पत्रकार अध्यक्ष नर्मदा पुरम पत्रकार संघ इटारसी। 94250 44714 के शिक्षक सम्मान समारोह व्हाट्सएप ग्रुप में स्कूल के एक शिक्षक का नाम स्कूल का नाम एवं एक संचालक का नाम भेजने की कृपा करें।